खोल बंद आँखे,फेला अपने पर देख नयी रौशनी गहरी सांस भर।।। ऎ आरज़ूमंद मेरे मुबारक ये आज़ादी तुझे जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ जाने जिगर ।। मंज़िल तुझे मुबारक नये रिश्ते तुझे मुबारक चाँद तुझे मुबारक केहकशाँ तुझे मुबारक ।। छोड मुझे मेरे हाल पे बसा ख्वाबों का नया शेहेर जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ जाने जिगर ।। ये ताअल्लुक तुझसे मैं निभा ना पाऊँगी देख ज़्यादा दूर साथ चल ना पाऊँगी ।। मैं गमों भरी एक शाम तू खिलती सी सेहेर जा उड़ जा कहीं दूर मुझसे ऎ ।। #Khol #band #ankhe,#faila apne #par #Dekh #nayi #roshni #gehri #saans #bhar... aye #arzoomand mere #Mubarak tujhe #azaadi Jaa #udh jaa khi #door mujhse aye #jaanejigar Par dete rehna mujhe apne #haal ki #khabar Ho koi #khushi ya ho koi #dar... Ba #khair Rahe tu #jahn me rahe #jidhar