Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर चुप्पी को प्रतीक्षा होती है, उसे सुनाने के लिए

हर चुप्पी को प्रतीक्षा होती है,
उसे सुनाने के लिए कही जाने की!!

"मौन हो जाना साधारण नहीं है"
ये एक सफ़र है
किसी के अंतर्मन में व्याप्त पीड़ा 
द्वारा उसे पूर्णत: जकड़ लेना का!!

जिसने ये समझ लिया, वो जानता है,
किसी अपने के मौन हो जाने का तात्पर्य!!

©Monika Rathee (Raisin Vimal) मौन को भी प्रतिक्षा होती है
कोई सुने उसे 
जिसके समक्ष बहा दी 
जाए अंतर्मन की व्यथा,
ये मन अती चंचल है
एक बच्चे की भांति
ये तिल का ताड़
और राई का पहाड़

मौन को भी प्रतिक्षा होती है कोई सुने उसे जिसके समक्ष बहा दी जाए अंतर्मन की व्यथा, ये मन अती चंचल है एक बच्चे की भांति ये तिल का ताड़ और राई का पहाड़ #ranveerdeepika

1,926 Views