Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरहद पर एक अजगर ने आज फिर से फुंफकारा है, एक कायर

सरहद पर एक अजगर ने आज फिर से फुंफकारा है,
एक कायर दुश्मन ने भारत के शेरों को ललकारा है।
झुंड में करके वार गीदड़ो तुमने एक वीर को नोंचा है,
पर ऐसा करने से पहले कारगिल 71 के बारे सोचा है।

गर हिन्द ने इक बार भी आकर सरहद पर ललकारा तो,
लर्जिश उस हुंकार की ढहा देगी सारे पाकिस्तान को।
जानता हूं किसकी शय पर तू युद्ध को आतुर है,
मेरे मुल्क में ही छुप कर बैठे लाखों गद्दार है।

अगर अब के फिर से युद्ध हुआ, तो सर्वत्र विनाश होगा,
भारत को भी नुकसान होगा, पर पाक इतिहास होगा।
सियासत से बहुत हुआ, अब अगली सेना की बारी है,
लाहौर में नाश्ता, सिंध में चाय, ग्वादर में डिनर की तैयारी है। हर रोज सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत दिखाता है, कभी आतंकवाद तो कभी छुप कर हमारे सेना के जवानों को मार कर उनकी शरीर को विक्षित कर अपनी क्रूरता दिखाता है और उसके विपरीत हमारी सरकार मौन धरकर बैठ जाती है।
और यदि सरकार भारतीय सैनिकों को जवाब देने के लिए आदेश देती भी है तो यहां हमारे देश में बैठे गद्दार जो खुद को इंसानियत का मसीहा बताते हैं झंडा ऊंचा कर निकल पड़ते हैं भारतीय सेना व सरकार के खिलाफ।
कभी सेना व सरकार से सबूत मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान में जाकर भारत को ग़लत वो न रहने लायक, तो पाकिस्तान को सर्वाधिक प्यार देने वाला देश बताते हैं, और वहां की सरकार व सेना से भारत में सरकार बदलने में मदद मांगते हैं। भारत में ऐसे लोग मज़हब, सियासत, शिक्षा, वो समाजिक संस्थानों में हर जगह पर मौजूद है, जो खाते यहां की है और गाते वहां की है।
#भारत #पाकिस्तान #india  #पाकिस्तान_की_नापाक_हरकत #pakistan_sharam_kro  #terroristan #pakistan 
#yqdidi
सरहद पर एक अजगर ने आज फिर से फुंफकारा है,
एक कायर दुश्मन ने भारत के शेरों को ललकारा है।
झुंड में करके वार गीदड़ो तुमने एक वीर को नोंचा है,
पर ऐसा करने से पहले कारगिल 71 के बारे सोचा है।

गर हिन्द ने इक बार भी आकर सरहद पर ललकारा तो,
लर्जिश उस हुंकार की ढहा देगी सारे पाकिस्तान को।
जानता हूं किसकी शय पर तू युद्ध को आतुर है,
मेरे मुल्क में ही छुप कर बैठे लाखों गद्दार है।

अगर अब के फिर से युद्ध हुआ, तो सर्वत्र विनाश होगा,
भारत को भी नुकसान होगा, पर पाक इतिहास होगा।
सियासत से बहुत हुआ, अब अगली सेना की बारी है,
लाहौर में नाश्ता, सिंध में चाय, ग्वादर में डिनर की तैयारी है। हर रोज सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत दिखाता है, कभी आतंकवाद तो कभी छुप कर हमारे सेना के जवानों को मार कर उनकी शरीर को विक्षित कर अपनी क्रूरता दिखाता है और उसके विपरीत हमारी सरकार मौन धरकर बैठ जाती है।
और यदि सरकार भारतीय सैनिकों को जवाब देने के लिए आदेश देती भी है तो यहां हमारे देश में बैठे गद्दार जो खुद को इंसानियत का मसीहा बताते हैं झंडा ऊंचा कर निकल पड़ते हैं भारतीय सेना व सरकार के खिलाफ।
कभी सेना व सरकार से सबूत मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान में जाकर भारत को ग़लत वो न रहने लायक, तो पाकिस्तान को सर्वाधिक प्यार देने वाला देश बताते हैं, और वहां की सरकार व सेना से भारत में सरकार बदलने में मदद मांगते हैं। भारत में ऐसे लोग मज़हब, सियासत, शिक्षा, वो समाजिक संस्थानों में हर जगह पर मौजूद है, जो खाते यहां की है और गाते वहां की है।
#भारत #पाकिस्तान #india  #पाकिस्तान_की_नापाक_हरकत #pakistan_sharam_kro  #terroristan #pakistan 
#yqdidi