Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले नरेश शिकार करने वनों को जाते थे आधुनिक राजा त

पहले नरेश शिकार करने वनों को जाते थे
आधुनिक राजा तो पशुओं से खौफ खाते है

पर उनके मन में भी यह रुझान आया है
बेयर ग्रिल्स के साथ वनों में कदम बढ़ाया है

उन्होंने वनों को अत्यंत पास से जाना है 
पशु संरक्षण की महा अलख जगाना है

मोदीजी ने वनों में साहस और शक्ति को संजोया है
उन्होंने बेयर के समक्ष निर्भयता का बीज बोया है 

विश्वपटल पर भारत की अनुपम छवि बनाई है
भारत में स्वाभिमान की अदभूत गंगा बहाई है

भारत विश्व में आत्मसम्मान के साथ  खड़ा है
इसमें नरेंद्र जी मोदी का सहयोग ही बड़ा है 

मोदीजी man vs wild में गए पहले भारतीय हुए है
विश्व के समक्ष मोदीजी एक ऊंचे से मुकाम को छुए है Pm Modi in Manvswild#Harshpoetry
पहले नरेश शिकार करने वनों को जाते थे
आधुनिक राजा तो पशुओं से खौफ खाते है

पर उनके मन में भी यह रुझान आया है
बेयर ग्रिल्स के साथ वनों में कदम बढ़ाया है

उन्होंने वनों को अत्यंत पास से जाना है 
पशु संरक्षण की महा अलख जगाना है

मोदीजी ने वनों में साहस और शक्ति को संजोया है
उन्होंने बेयर के समक्ष निर्भयता का बीज बोया है 

विश्वपटल पर भारत की अनुपम छवि बनाई है
भारत में स्वाभिमान की अदभूत गंगा बहाई है

भारत विश्व में आत्मसम्मान के साथ  खड़ा है
इसमें नरेंद्र जी मोदी का सहयोग ही बड़ा है 

मोदीजी man vs wild में गए पहले भारतीय हुए है
विश्व के समक्ष मोदीजी एक ऊंचे से मुकाम को छुए है Pm Modi in Manvswild#Harshpoetry