"फ़िज़ूल जिंदगी का मोल" आज एक बार फिर ज़िन्दगी छोटे होने का एहसास हुआ, एक बार फिर इसे खो देने का एहसास हुआ। डर लगा सोचकर एक दिन गर जो सोये, सुबह न उठे तो क्या होगा? पीछे जो घर वाले रह जाएंगे, उनका क्या होगा? एक बार इस फ़िज़ूल की ज़िंदगी का मोल समझ आया, एक बार फिर इसे खो देने का गम समझ आया। #फ़िज़ूल #जिंदगी #मोल #death #valueoflife #zindagi #quoteliners #yqdidi