Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लाखों में एक है, हां, मैं कहती हूं, मत कर परवाह

वो लाखों में एक है, हां, मैं कहती हूं, मत कर परवाह जमाने की  
कोई तुझे समझे या ना समझे मै समझती हूं ।
थोड़ी सी है सादगी , थोड़ा Attitude भी है
 कभी है शरारते,तो कुछ मासुमियत भी है।।
जो निभाता है रिस्ते दिल से,छिपा लेता है
दर्द अनेक।
अपने भी समझें जिसे ना, है वो लाखों मेंएक।।
मत होना उदास कभी भी,ना हिम्मत कभी भी हारना ।
जब भी मेरी हो जरुरत , तू बेझिझक पुकारना।‌ you are perfect
वो लाखों में एक है, हां, मैं कहती हूं, मत कर परवाह जमाने की  
कोई तुझे समझे या ना समझे मै समझती हूं ।
थोड़ी सी है सादगी , थोड़ा Attitude भी है
 कभी है शरारते,तो कुछ मासुमियत भी है।।
जो निभाता है रिस्ते दिल से,छिपा लेता है
दर्द अनेक।
अपने भी समझें जिसे ना, है वो लाखों मेंएक।।
मत होना उदास कभी भी,ना हिम्मत कभी भी हारना ।
जब भी मेरी हो जरुरत , तू बेझिझक पुकारना।‌ you are perfect