वो पहली दफा जब तुमसे मिलने आई थी लफ्ज़ कम थे मुस्कुराहटें साथ लाई थी शब्दों में बयां कर पाऊं वो जज़्बात इसलिए अपनी पहली कविता, पहली मोहब्बत साथ लाई थी कुछ तुम शरमा रहे थे, कुछ हम नज़रें कभी मिलती तो कभी चुराते हम वो पहली मुलाकात रंग तो लाई थी तुम इधर उधर देख मेरी तारीफ़ करते मैं चुप तुम्हे सुनती रही कितना चलेगा ये रिश्ता ख़बर नहीं थी पर जानती थी भरोसे से शुरू और बेवफाई पर खत्म फिर भी वो जो कविता साथ लाई थी वो तुम्हे सुनाई ज़रूर थी @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #first_love #loveletter #Poetry #jadhnerekhta #love❤