Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के अंदर क्यों इतना शोर है? हां मुझे उस शोर की

दिल के अंदर क्यों इतना शोर है?
हां मुझे उस शोर की तलाश है।
क्यों इतनी बेचैनियां, क्यों इतनी
घबराहट,इस दिल में,
लहरों की तरह मचलती है,
हां...मुझे उस लहर की तलाश है।
क्यों नहीं सुनती इन लहरों का 
संगीत....
जो साहिल से टकरा टकरा कर 
गुनगुनाती है,
हां.. मुझे उस संगीत की तलाश है,
जब समुंद्र के गर्भ में जाकर देखेंगे 
तो वो कितनी शांत है,
सारे जीवो का पोषण करती है,
अपने शांत भाव में रहती है।
हां ....मुझे उस शांति की तलाश है।

©Deepti Garg समुंद्र या नदियां सब जीवन का पोषण करके शांत भाव में रहती है,
 ना कभी चिल्लाती ना चीखती,
अपने लहरों के साथ मस्त गुनगुनाती है, करती है तो अठखेलियां ,वह लहरें करती है,  समुंद्र हमेशा शांत भाव में रहता है, और अपने मस्ती में बहता रहता है।
कोई कितना भी उसके पानी में पत्थर फेंके फिर भी वह न चिल्लाता न चीखता है।
तो इसलिए हमेशा समंदर की तरह बने , अपनी धुन में बहते रहे ।
कितने भी आंधी तूफान आए बस चलते रहे...
deeptigarg5761

Deepti Garg

Bronze Star
New Creator

समुंद्र या नदियां सब जीवन का पोषण करके शांत भाव में रहती है, ना कभी चिल्लाती ना चीखती, अपने लहरों के साथ मस्त गुनगुनाती है, करती है तो अठखेलियां ,वह लहरें करती है, समुंद्र हमेशा शांत भाव में रहता है, और अपने मस्ती में बहता रहता है। कोई कितना भी उसके पानी में पत्थर फेंके फिर भी वह न चिल्लाता न चीखता है। तो इसलिए हमेशा समंदर की तरह बने , अपनी धुन में बहते रहे । कितने भी आंधी तूफान आए बस चलते रहे... #yqbaba #yqdidi #samandar #deeptigarg #dilkikalamse❤✍🏼

166 Views