ज़रूरत उस दिन अगर चला जाता, तो मुझे रोकती तुम, क्या उसी तरह रूठकर भी, मुझसे बात करती तुम, मैं भूल जाता जमाने को, क्या मेरा साथ देती तुम, डिजिटल दुनिया से बाहर भी, मुझसे वैसे ही बात करती तुम, जितने ख्वाब मुझमे तेरे लिए हैं, क्या उतने बुनती मेरे लिये तुम, ख्वाइशें जितनी थी मेरी, क्या मेरे लिए पूरा करती तुम!! #jrurat#infinite#love#deep#somewhere