Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिना तेरे इजाज़त के सवाल से मैं जवाब कैसे बन जाऊं

बिना तेरे इजाज़त के सवाल से 
मैं जवाब कैसे बन जाऊं
मैं तो हूं तेरी अभी तो बता
किसी और के कहानी कैसे बन जाऊं
एहसासों से बंधी ख़्वाब हूं मैं
बिना तेरे इश्क़ के हक़ीक़त कैसे बन जाऊं पूछो नहीं तुम क्यूं मैं उदास हूं
तेरे इश्क़ के काबिल नहीं मैं
 तेरे इश्क़ का मैं तो एक पैग़ाम हूं
भेज रही हूं मैं एक सवाल बनकर
तुम मेरे पैग़ाम का जवाब देना एहसास बनकर

हवा हूं मैं तेरी यादों में आऊंगी
तुम देख न पाओगे मुझे
बिना तेरे इजाज़त के सवाल से 
मैं जवाब कैसे बन जाऊं
मैं तो हूं तेरी अभी तो बता
किसी और के कहानी कैसे बन जाऊं
एहसासों से बंधी ख़्वाब हूं मैं
बिना तेरे इश्क़ के हक़ीक़त कैसे बन जाऊं पूछो नहीं तुम क्यूं मैं उदास हूं
तेरे इश्क़ के काबिल नहीं मैं
 तेरे इश्क़ का मैं तो एक पैग़ाम हूं
भेज रही हूं मैं एक सवाल बनकर
तुम मेरे पैग़ाम का जवाब देना एहसास बनकर

हवा हूं मैं तेरी यादों में आऊंगी
तुम देख न पाओगे मुझे