अलविदा मोहब्बत वो सिर्फ़ मेरी है, और मैं बस उसका सब जानते हैं पर बिछर गई है वो मुझसे, कोई नहीं जानता अब वो नहीं उसकी परछाइयाँ घर करती है मुझमें पर इस बात को कोई नहीं मानता... मैं मुस्कराता रहता हूँ सब जानते है मेरे ज़ख्मों को कोई नहीं जानता वो है नहीं अब मेरी इस बात को कोई नहीं मानता... मुझे हंसते गाते जीने की आदत है सब जानते हैं मेरे आंसुओं को कोई नहीं जानता