Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे अच्छा लगता हैं जब भी वो मुझसे बात करता

White मुझे अच्छा लगता हैं जब भी वो मुझसे बात करता हैं
लगता हैं जैसे मोहब्बत गीत 
और 
मैं उसकी कामना वो मेरा अभिजीत
....... 
मुझसे कहता हैं 
तेरा मुस्कराना अच्छा लगता हैं
बातों ही बातों में वो गुस्सा होना प्यारा लगता हैं
मेरे गुस्से होने पर उसे मनाना अच्छा लगता है
और वो मेरी
हर छोटी छोटी चीज का ख्याल रखता हैं 
कि मेरी मोहब्बत का सबसे कीमती तोहफा लगता हैं
रहती हूँ जो उदास कभी तो
 वो मुझे यूँ  कुछ पलों में हँसा देता हैं
वो मुझे मेरी जिन्दगी का सुहाना सफर लगता हैं
कहता है 
यूँ ही रहे साथ तेरा उम्र भर 
तू मेरा जन्मों को हमसफ़र लगता है
.......... 
और कहता है 
हर मोहब्बत के लफ्ज़ में 
मैं उसकी कामना और वो मेरा अभिजीत
बस यही नाम अपने लबों पर रखता हैं

©writer....nishu...
  #love_shayari haye phli bar kisi 2 logo k liye real bnyi 
# kamna nd abhijeet love stry 😍😍🥰

#love_shayari haye phli bar kisi 2 logo k liye real bnyi # kamna nd abhijeet love stry 😍😍🥰

126 Views