Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक शाख है ये जो जमीन पर झुकी सी दिखती है ..... नज

एक शाख है ये जो जमीन पर झुकी 
सी दिखती है .....
नजाने कितने तरह के पंछियों से अटी पड़ी है 
सब के कुछ अलग अलग मिजाज हैं ,
यहां रंग एक नहीं हजार हैं .........
कोई बिन्दास बैठा है ,कोई शर्मिला सजा है 
ज़रा देखो कोई  खुद पर हीं अडा बैठा है 
दरखत्त के इस ओट पर नजाने ,
किताना प्यार पसरा है ...
सरलता का मान रखे सबकी पहचान रखा है ।
आओ चलो मुस्कुरा पड़े हम .......
ठहाकों और मस्तानो के स्कूल चलें हम ।।
एक शाख है ये जो जमीन पर झुकी 
सी दिखती है .....
नजाने कितने तरह के पंछियों से अटी पड़ी है 
सब के कुछ अलग अलग मिजाज हैं ,
यहां रंग एक नहीं हजार हैं .........
कोई बिन्दास बैठा है ,कोई शर्मिला सजा है 
ज़रा देखो कोई  खुद पर हीं अडा बैठा है 
दरखत्त के इस ओट पर नजाने ,
किताना प्यार पसरा है ...
सरलता का मान रखे सबकी पहचान रखा है ।
आओ चलो मुस्कुरा पड़े हम .......
ठहाकों और मस्तानो के स्कूल चलें हम ।।