Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चाँद से मिलेंगे तो कूछ सवालात पूछेंगे तरे म

White चाँद से मिलेंगे तो कूछ सवालात पूछेंगे 
तरे मेरे प्यार की अधूरी कहानी सुनेगे
अल्फाजो को प्यार का नाम दे दिया 
और कहानी को अधूरा अंजाम देदिया 
ये भी एक बात पूछेंगे 
हुई क्यूँ  मोहब्त तुम्ही से ये भी एक बात पूछेंगे 
जाना था छोड़ कर तो क्यूँ हुई मोहब्बत 
ये भी राज खाश पूछेंगे

©yogitaupadhyay45gmailcom
  #S  ❤️chand

#S ❤️chand #कविता

99 Views