वही मित्र बन जाए,,,,,,, जो हर क्षण इत्र सम्मान जीवन महकाए,, वही मित्र बन जाए,,,,,,, जो हर पल अपनापन का ज्ञान दिलाए,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,,,, जो कभी धन पर नहीं रौब दिखाए,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,,,,, जो टूटे मन को बहला इक नव आस जगाए,,,,,,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,,,,,,, जो सुख-दु:ख का साथी बन पूर्ण धर्म निभाए,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,, जो सर्वदा ही सत्य की राह दिखाए,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,,,,,, जो कठिन परिस्थितियों में हौंसला दिलाए,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,, जो अतृप्त हिय को सहलाने का एहसास दिलाए,,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,,, जो वियोगी मन के विरह वेदना की प्यास बुझाए,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,, जो पतझड़ जिंदगी में बसंत की बहार लौटाए,,,,, वही मित्र बन जाए,,, जो जीवन की सदा विश्वास की धुरी बन जाए,,,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,,, जो हर इक जात-पात की जंजीरे तोड़ फैंकाए ,,,,,,,, वही मित्र बन जाए,,,,,,, जो धड़कन, साँस, हवा, पानी, प्राण वायु बन जाए,,,,,, -Vimla Choudhary 1/8/2021 ©vks Siyag #FriendshipDay #DearDost #friendsforever #FriendshipDay2021 #poem #nojotohindi #vkssiysg #VimlaChoudhary