White कलियाँ कांटों के बीच पलती हैं फूल बनकर वही निकलती है बेटियाँ अभावों में भी रह लेती हैं सुखों की छाँव भी वो देती है महल हो जाती है वो कुटिया जहाँ पर जन्म लेती है बिटिया उसकी ऑखों में बसी इतनी आस समेटे हो जैसे सारा आकाश बंजर धरती है यदि न हो मिट्टी बेटी से ही चलती है ये सृष्टी राहुल शुक्ला ©Rahul Shukla #_shayari heart touching life quotes in hindi