Nojoto: Largest Storytelling Platform

कार्तिकेय को गोद में लेकर रहती शेर पर विराजमान है

कार्तिकेय को गोद में लेकर रहती शेर पर विराजमान है ,
सूरज के समान तेज जिसका ,चार भुजाओं वाली वो माता ,
जो सन्तानप्राप्ति, प्रेम और ममता की है मूरत ।
शिव शक्ति के मिलन से हुआ जन्म जिसका ,
शिव की अर्धांगिनी,कार्तिकेय के नाम पर,
 स्कंदमाता वो कहलायी ।🙏🏻

©jyoti rashmi ntl
  #navratri day 5 #skandmaata