किसी पे अल्ताफ़ करके इश्क न जताना, न हो मोहब्बत तो साफ मुकर जाना, करना न कभी मोहब्बत को यूँ बदनाम, की कोई कभी न ले फिर इश्क का नाम। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अल्ताफ़" "altaaf" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दयाएँ, मेहरबानियाँ, कृपाएँ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है favors, kindness, pity. अब तक आप अपनी रचनाओं में कृपाएँ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अल्ताफ़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अभी है ग़ैर के अल्ताफ़ से जफ़ा-ए-हबीब वही रज़ा है हमारी जो है रज़ा-ए-हबीब