Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाम हनुमान का सुन साहस रगो में भरता श्री राम के अन

नाम हनुमान का सुन साहस रगो में भरता
श्री राम के अनन्य भक्त जो उनके पग पग चलता
रामनंदन, करू मैं उनको वंदन,
जिसने लंका पर आग लगाई
संजीवीनी लाकर लक्ष्मण की जान बचाई
करत अनुसरण गुरु उनको मान के
मन का भय सब क्षीण हो जाए  
महिमा हनुमान का जान के

©follow your heart# megha sen
  #जय हनुमान

#जय हनुमान #कविता

88 Views