Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दिल कही तो लगाना पड़ेगा उसे भुलाने के लिए गमो से

ये दिल कही तो लगाना पड़ेगा उसे भुलाने के लिए
गमो से पीछा छुड़ाना होगा मुस्कुराने के लिए 

इक ही तो दिल था जो दे दिया उसे इश्क़ में
नया कोई दिल बनाना होगा फिर दिल लगाने के लिए 

तमाशा-ए-इन बन गया हु नाचे जा रहा मैं 
अपनी ही ज़िन्दगी को हराना होगा खुद को जिताने के लिए   

पुराने दौर का खिलाडी नया कुछ न जानता मैं 
मुझे जीतना ही होगा पुराना दौर वापस लाने के लिए    

वो जो मेरी हार के लिए बैठे है सीखा है तज़ुर्बे में
जित के पास जाकर हारना होगा उनके दिलो में आने के लिए 
                                             -- #pandayji gazal
ये दिल कही तो लगाना पड़ेगा उसे भुलाने के लिए
गमो से पीछा छुड़ाना होगा मुस्कुराने के लिए 

इक ही तो दिल था जो दे दिया उसे इश्क़ में
नया कोई दिल बनाना होगा फिर दिल लगाने के लिए 

तमाशा-ए-इन बन गया हु नाचे जा रहा मैं 
अपनी ही ज़िन्दगी को हराना होगा खुद को जिताने के लिए   

पुराने दौर का खिलाडी नया कुछ न जानता मैं 
मुझे जीतना ही होगा पुराना दौर वापस लाने के लिए    

वो जो मेरी हार के लिए बैठे है सीखा है तज़ुर्बे में
जित के पास जाकर हारना होगा उनके दिलो में आने के लिए 
                                             -- #pandayji gazal