Nojoto: Largest Storytelling Platform

#WorldEnvironmentDay एक बार जब मै जंगल से गुजरा

#WorldEnvironmentDay एक बार जब मै जंगल से  गुजरा

वो हिल हिल कर मेरा अभिवादन  कर रहे थे
ऐसे हिल रहे थे जैसे अपने बाल संवार रहे हो
हवा में ऐसे लहरा रहे थे मानो मुझे बुला रहे हो
हाथ हिला हिला कर अपनी ख़ुशी प्रकट करी
गया उनके पास और उनके दर्द की बात करी
पांवों तले जमीं खिसक गई जब दर्द उनका सुना
एक बार जब मै जंगल से गुजरा 
उनमें से सबसे छोटे ने मुझसे कहा
मै बात मेरी नहीं हम सब की कर रहा हूं
इस धरा से लुप्त होती वनस्पति की कर रहा हूं
सागर की कर रहा तुम्हारे घर में रखे गागर की
मै बात इस जगत के पर्यावरण कि कर रहा हूं
 तुम्हारे लिये क्या कुछ नहीं करते हम
तुम्हे सीतल समीर और छाया देते
बदले में तुम हम पर एक बाल्टी पानी भी नहीं डालते
मीठे फल देते है फ़िर भी हमें कटवा देते हो
हम अपनी पत्तिया झाड़ देते भू जल स्तर बना रहे
और तुम पानी बचाने की सोचते तक नहीं
तुम्हारी फितरत में तो पेड़ उखाड़ना है
तुम पेड़ लगाओगे कहा से जनाब
तुम तो जनसंख्या से बढ़ाओगे दबाव
अपनी खता खुद पाओगे 
जब कूलर और ए सी लगाओगे
वो भी धोखा दे जायेंगे
अभी से पेड़ लगाओगे
तभी तुम पर्यावरण और देश बचा पावोगे
                      शिवराज खटीक तभी तुम पर्यावरण बचा पवोगे
#WorldEnvironmentDay एक बार जब मै जंगल से  गुजरा

वो हिल हिल कर मेरा अभिवादन  कर रहे थे
ऐसे हिल रहे थे जैसे अपने बाल संवार रहे हो
हवा में ऐसे लहरा रहे थे मानो मुझे बुला रहे हो
हाथ हिला हिला कर अपनी ख़ुशी प्रकट करी
गया उनके पास और उनके दर्द की बात करी
पांवों तले जमीं खिसक गई जब दर्द उनका सुना
एक बार जब मै जंगल से गुजरा 
उनमें से सबसे छोटे ने मुझसे कहा
मै बात मेरी नहीं हम सब की कर रहा हूं
इस धरा से लुप्त होती वनस्पति की कर रहा हूं
सागर की कर रहा तुम्हारे घर में रखे गागर की
मै बात इस जगत के पर्यावरण कि कर रहा हूं
 तुम्हारे लिये क्या कुछ नहीं करते हम
तुम्हे सीतल समीर और छाया देते
बदले में तुम हम पर एक बाल्टी पानी भी नहीं डालते
मीठे फल देते है फ़िर भी हमें कटवा देते हो
हम अपनी पत्तिया झाड़ देते भू जल स्तर बना रहे
और तुम पानी बचाने की सोचते तक नहीं
तुम्हारी फितरत में तो पेड़ उखाड़ना है
तुम पेड़ लगाओगे कहा से जनाब
तुम तो जनसंख्या से बढ़ाओगे दबाव
अपनी खता खुद पाओगे 
जब कूलर और ए सी लगाओगे
वो भी धोखा दे जायेंगे
अभी से पेड़ लगाओगे
तभी तुम पर्यावरण और देश बचा पावोगे
                      शिवराज खटीक तभी तुम पर्यावरण बचा पवोगे

तभी तुम पर्यावरण बचा पवोगे #WorldEnvironmentDay