जब तक तुम हमे समझ पाओगे तब तक देर हो चुकी होगी इस दर्द की पीड़ा में जीने की आदत हो चुकी होगी अकेले चलना सीख चुकी होगी तब तुम पछतावा करोगे काश रोक लिए होते उस दिन थाम लिए होते उस दिन आज ये दिन थम गया होता लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी और अधूरे प्रेम की किस्सा तुम सुनाते फिरोंगे दिल का दर्द बढ़ाते चलोगे और उस समय मेरे प्यार की पीढ़ा में आंसू बहाते फिरोंगे ©jyoti lohani #💔दर्द #दर्द_ए_दिल #Broken💔Heart #Akhiri_shabd