हर चोराहे,हर मन्दिर -मस्जिद, घर के कोने कोने मे आप हो, हे! जय बजरगी हनुमान..., युगों युगों तक, जब तक है धरती होता रहेगा आपका सम्मान, बाहुबल मे पराक्रम,तेज तुम्हारा स्वाभिमान हे!प्रराक्रमी पवन पुत्र हनुमान.. मुझे भी चाहिये बल, ताकत और अधर्म से लड़कर, खुद के आलस से जीतने का अभिमान, जिस्से जग मे हो प्रसंसा,बने मेरा भी नाम ओ! मेरे प्यारे हनुमान...! ©Shreehari Adhikari369 #Hanuman #प्राथना