मसरूफ़ हो जब ग़ैरों से वो बातें करते हैं तब लब्ज़ हमारे सहम से जाते हैं कि अक्सर गुफ़्तगू करते उनको देखा है हमने !! बन्द आशियानों में ख़ुद से रूबरू होते कुछ इस क़दर मसरूफ़ होते लहज़ा है या मुहब्बत ये उनकी अब तो दिल भी बेताब -सा हो जाता है जब वो बस इश्क़ में तन्हा होने कि तालीम देते हैं !! #Happy_teddy_day प्यार में अक्सर लोग दिल की बातें दिल से ही करते हैं !! #nozoto #yq#insta#fbb#jyoti #happytedyday#love