Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #समीर तिवारी की कलम से कमल खिला है खिला रहे

White #समीर तिवारी की कलम से 
कमल खिला है खिला रहेगा केशर महकेगी क्यारी मे
है धर्म धुरन्धर लोगो का पहरा, देश तेरी फुलवारी मे

कांग्रेस मे रुदन शुरू है बाम पन्थ  घबडाया है
प्रभू राम की कृपा हुई यह शुभ सुन्दर दिन आया है

मुगल काल की विष बेलो को कांग्रेस ने पाला है
भारत मां तेरे बेटो ने कुछ को अभी निकाला है

काशी, मथुरा आदि अनेको धाम अभी भी बांकी है
रामलला का पावन मन्दिर यह तो बस एक झांकी है

तीन सौ सत्तर दफन हो गई मन्दिर की बारी आई
जन्म भूमि मे भूमि पूजकर राम पताका लहराई

राम विरोधी असुर सभी अब राम राम चिल्लाते है
राम भक्त भी प्रभू राम को सादर सीस नवाते है

रथ रोका था जिस लालू ने उसका चेहरा लटक गया 
अरे मुलायम हत्यारा भी अस्पताल से सटक गया 

मेरे दयालू प्रभू राम तो सब पर नेह लुटाते है
जो भी शरणागत होता है उसको गले लगाते है

दीनबन्धु हे दया के सिन्धू अपनी दया लुटाओ अब
दुनिया मे फैली विपदा को तुम ही नाथ हटाओ अब

दास समीर की है अरदास  नाश करो सब कष्टो को
राह दिखाओ हे राघव तुम हम जैसे पथ भ्रष्टो को...
'
माता रानी की कृपा प्राप्त,समीर तिवारी'

नोटः कांपी पेष्ट ना करे

©समीर तिवारी #sad_shayari
White #समीर तिवारी की कलम से 
कमल खिला है खिला रहेगा केशर महकेगी क्यारी मे
है धर्म धुरन्धर लोगो का पहरा, देश तेरी फुलवारी मे

कांग्रेस मे रुदन शुरू है बाम पन्थ  घबडाया है
प्रभू राम की कृपा हुई यह शुभ सुन्दर दिन आया है

मुगल काल की विष बेलो को कांग्रेस ने पाला है
भारत मां तेरे बेटो ने कुछ को अभी निकाला है

काशी, मथुरा आदि अनेको धाम अभी भी बांकी है
रामलला का पावन मन्दिर यह तो बस एक झांकी है

तीन सौ सत्तर दफन हो गई मन्दिर की बारी आई
जन्म भूमि मे भूमि पूजकर राम पताका लहराई

राम विरोधी असुर सभी अब राम राम चिल्लाते है
राम भक्त भी प्रभू राम को सादर सीस नवाते है

रथ रोका था जिस लालू ने उसका चेहरा लटक गया 
अरे मुलायम हत्यारा भी अस्पताल से सटक गया 

मेरे दयालू प्रभू राम तो सब पर नेह लुटाते है
जो भी शरणागत होता है उसको गले लगाते है

दीनबन्धु हे दया के सिन्धू अपनी दया लुटाओ अब
दुनिया मे फैली विपदा को तुम ही नाथ हटाओ अब

दास समीर की है अरदास  नाश करो सब कष्टो को
राह दिखाओ हे राघव तुम हम जैसे पथ भ्रष्टो को...
'
माता रानी की कृपा प्राप्त,समीर तिवारी'

नोटः कांपी पेष्ट ना करे

©समीर तिवारी #sad_shayari