Nojoto: Largest Storytelling Platform

आत्म -विश्वास राहों में तेरी बहुत मुश्किलें आएँगी

आत्म -विश्वास

राहों में तेरी बहुत मुश्किलें आएँगी
पर तू घबराना नहीं
ये जो तेरा आत्म-विश्वास है ना
वो जीने की उम्मीद देगा तुझे

बहुत सारे असामाजिक तत्व
तेरी राहों में आएंगे
उनको छोड़ तुझे आगे बढ़ना है
अपने आत्म-विश्वास को तुझे
ज़िंदा रखना है ||

जब किसी को भरोसा नहीं
हो तुझपर, तो तुझे खुदपर
भरोसा करना है
और अपने आत्म-बिश्वास को
बनाये रखना है |||

यह अंत नहीं है
इसे ध्यान में रखना होगा
होंगी कई मुश्किलें
मगर आत्म-विश्वास से
सब जीत लेना है ||||

जब परिवार का साथ ना हो
तब भी तुझे खुद का साथ देना है
और अपने अंदर के आत्म-विश्वास
को ऐसे ही ज़िंदा रखना है ||||

तू कायर नहीं है जो
कायरों कि भाँती
आत्म हत्या करेगा
तू जीएगा अपने व्यक्तित्व के
हिसाब से, अपने आत्म-विश्वास के साथ |||||

सबको जवाब नहीं देना है
बस खुद को, खुद से ही
साबित करना है
अपने आत्म-विश्वास के साथ ||||

©namrata singh
  'आत्म - विश्वास '
उम्मीद  करती हूँ की ये पंक्तियाँ आप सभी को पसंद आएँगी | ये मेरे ही जीवन के जज़्बात हैँ जो मैं आप सभी के साथ साझा कर रही हूं 🙏🏼☺️
कृपया जरूर बताएं कैसी लगी 🌼🤗

मुझे कुछ खास लिखना नहीं आता, बस दिल कि बात अपनी कलम से उतार देती हूं 🫶🏼😊

#आत्मविश्वास #hindi_poetry #Aatmvishwas #positivequotes #neverdie #bepositive😊 #LoveYourselfFirst #nojoto🖋️🖋️ #dilkibaatalfazokesath  it'sficklemoonlight सिद्दार्थ वर्मा .(Sunny Deol). #nojotouser

'आत्म - विश्वास ' उम्मीद करती हूँ की ये पंक्तियाँ आप सभी को पसंद आएँगी | ये मेरे ही जीवन के जज़्बात हैँ जो मैं आप सभी के साथ साझा कर रही हूं 🙏🏼☺️ कृपया जरूर बताएं कैसी लगी 🌼🤗 मुझे कुछ खास लिखना नहीं आता, बस दिल कि बात अपनी कलम से उतार देती हूं 🫶🏼😊 #आत्मविश्वास #hindi_poetry #Aatmvishwas #positivequotes #neverdie bepositive😊 #LoveYourselfFirst nojoto🖋️🖋️ #dilkibaatalfazokesath it'sficklemoonlight सिद्दार्थ वर्मा @.(Sunny Deol). #nojotouser #Life

300 Views