Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी यादों में बिखरी सांसे, खामोश है मन दिल कहीं ब

तेरी यादों में बिखरी सांसे,
खामोश है मन दिल कहीं बेचैन है,
तू मुझसे दूर या कहीं मजबूर है,
दोंनों को सुलझाने वाला वक्त का फरेबी जाल है,
तू वहां गुम है मैं यहां गुम हूं,
जिन्दगी के ये लम्हे जाने कहां गुम हैं,
ये सांसे तेरे नाम से चलती हैं,
तेरे दूर जाने से थमने लगती हैं,
बेचैनी होती है तेरे रूठने से,
दिल थम जाता है तेरे खामोश होने से,
तुझसे  दूर जाने  का दुःखं नही,
दुःखं है तेरी निगाहों के खामैश होने का।

©Raj rajpoot
  #खामोशी #बेकरारी #नादानीहीखुशीहै #दिलमेंआजभी #दिलबेचैनहै