Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी बातें मुझे ताकत देती है वो बिन छुई। सी मुलाका

तेरी बातें मुझे ताकत देती है
वो बिन छुई। सी मुलाकाते
होटों पर मुस्कराहट देती है,
तेरे सिमटे हुए शब्द 
तेरी नाराजगी बयान करते है,
तब हम तुम्हे, और भी याद करते हैं,
माना में किसी और की हूं,
पर तुमसे तो बिन बांधा रिश्ता है,
तुझसे मिलना तो कभी नहीं है
पर फिर जाने क्यू,दूर जाने से डर लगता है,

चाहत तुम याद आते हो
तेरी बातें मुझे ताकत देती है
वो बिन छुई। सी मुलाकाते
होटों पर मुस्कराहट देती है,
तेरे सिमटे हुए शब्द 
तेरी नाराजगी बयान करते है,
तब हम तुम्हे, और भी याद करते हैं,
माना में किसी और की हूं,
पर तुमसे तो बिन बांधा रिश्ता है,
तुझसे मिलना तो कभी नहीं है
पर फिर जाने क्यू,दूर जाने से डर लगता है,

चाहत तुम याद आते हो
shilpijain8470

chahat

New Creator