Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry खुद की तलाश में अपनों से इतना दूर आ

#OpenPoetry   खुद की तलाश में अपनों से इतना दूर आ गई  हूँ,
वापसी का रास्ता न चाहते हुए भी भूला चुकी हूँ।

खुद को पहचानने की लड़ाई है,
क्योंकि न जाने यहाँ कौन किसकी परछाई है।

अपनी पसंद नापसंद को चुनने में इस कदर खोई हूँ,
न जाने क्यों,मैं दूसरों की बातों को सुनकर इतना रोइ हूँ।

झूठ के मुखोटे पहने कई मुसाफ़िर मिले है,
जो न जाने कितने अपनो का दिल दुखाके आगे बड़े है।

माना दिल तो कई अपनो का मेने भी दुखाया है,
मगर,झूठ का मुखोटा मैंने अपनी सचाई के तले  दबाया है।। #OpenPoetry 
#खुदकीतलाश
#OpenPoetry   खुद की तलाश में अपनों से इतना दूर आ गई  हूँ,
वापसी का रास्ता न चाहते हुए भी भूला चुकी हूँ।

खुद को पहचानने की लड़ाई है,
क्योंकि न जाने यहाँ कौन किसकी परछाई है।

अपनी पसंद नापसंद को चुनने में इस कदर खोई हूँ,
न जाने क्यों,मैं दूसरों की बातों को सुनकर इतना रोइ हूँ।

झूठ के मुखोटे पहने कई मुसाफ़िर मिले है,
जो न जाने कितने अपनो का दिल दुखाके आगे बड़े है।

माना दिल तो कई अपनो का मेने भी दुखाया है,
मगर,झूठ का मुखोटा मैंने अपनी सचाई के तले  दबाया है।। #OpenPoetry 
#खुदकीतलाश