Nojoto: Largest Storytelling Platform

युवाओ को भी सुखी संसार चाहिए, पूरा करो वादा साहब र

युवाओ को भी सुखी संसार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए,

आम आदमी नही है इतना कमा पाता,
अठ्ठनी मे आय है खर्चा रुपया मे आता,
अब तो दाल रोटी नून भी न मिल पाता,
अब  और न मंहगाई की मार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

जिसकी करो तैयारी सुना प्राईवेट हुआ है,
बेचा देश आधा लागत खेल बैठे जुँआ है,
सोचा राहे नेता आग निकला केवल धुँआ है,
अब नही भाषण की बौछार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

सुना था कि दो करोड़ नौकरी दी जाएगी,
अब देख के न लगता कभी वैकेंसी भी आएगी,
भर के धरी डिग्री काम मे न अब आएगी,
हक है मांगते है न उधार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

बाकी सारी बाते चलो मान ली है ठीक है,
इतनी सुरक्षा मे पेपर होता कैसे लीक है,
अब तक का हाल देख मिलती यही सीख है,
आगे पेपर हो तो सुरक्षा दमदार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

देश की जीडीपी को तो गर्त मे गिराया,
दूध‚आटा,मट्टा,घी मे जीएसटी बढ़ाया,
बस बड़ी बड़ी फेंक ये व्यापार है फैलाया,
अब न फरेब की सरकार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

©shivang dubey #humanrights 
request to government for taking some steps for youths and for unemployment too
#rojgar #PM #Politics #shabdanchal
युवाओ को भी सुखी संसार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए,

आम आदमी नही है इतना कमा पाता,
अठ्ठनी मे आय है खर्चा रुपया मे आता,
अब तो दाल रोटी नून भी न मिल पाता,
अब  और न मंहगाई की मार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

जिसकी करो तैयारी सुना प्राईवेट हुआ है,
बेचा देश आधा लागत खेल बैठे जुँआ है,
सोचा राहे नेता आग निकला केवल धुँआ है,
अब नही भाषण की बौछार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

सुना था कि दो करोड़ नौकरी दी जाएगी,
अब देख के न लगता कभी वैकेंसी भी आएगी,
भर के धरी डिग्री काम मे न अब आएगी,
हक है मांगते है न उधार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

बाकी सारी बाते चलो मान ली है ठीक है,
इतनी सुरक्षा मे पेपर होता कैसे लीक है,
अब तक का हाल देख मिलती यही सीख है,
आगे पेपर हो तो सुरक्षा दमदार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

देश की जीडीपी को तो गर्त मे गिराया,
दूध‚आटा,मट्टा,घी मे जीएसटी बढ़ाया,
बस बड़ी बड़ी फेंक ये व्यापार है फैलाया,
अब न फरेब की सरकार चाहिए,
पूरा करो वादा साहब रोजगार चाहिए।

©shivang dubey #humanrights 
request to government for taking some steps for youths and for unemployment too
#rojgar #PM #Politics #shabdanchal