Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो! तुमसे कुछ कहना चाहती हूं मैं, तुम्हारी होने

सुनो! तुमसे कुछ कहना चाहती हूं मैं,
तुम्हारी होने से पहले तुम्हारे दिल की होना चाहती हूं मैं,
तुम्हारा प्यार चाहती हूं,तुमसे सिर्फ  तुमसे प्यार करना चाहती हूं,
जब मेरी जिंदगी की वो पहली सुबह होगी,
ऑख सुबह खुलते ही सूरत तुम्हारी,सामने होगी,
उठकर सुबह की पहली विश,तुम्हे फोरहैड पर किस्सी करके करूंगी
जब तक तुम उठोगे सोकर,अपने हाथों से breakfast तैयार करूंगी,
कभी तुम्हे अपने हाथों से खिलाना चाहती हूं,कभी तुम्हारे हाथों से खाना
चाहती हूं मैं,
तुम्हारी होने से पहले तुम्हारे दिल की होना चाहती हूं मैं,
तुम्हारे साथ हर पल खुशी से बिताना चाहती हूं मैं,
तुम्हारे साथ शुरू के कुछ दिन,सिर्फ तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं मैं,
तुम्हारे साथ दुनिया देखूं,तुम्हारे साथ हर सफर जिंदगी का तय करना चाहती हूं मैं,
तुम्हारी होने से पहले तुम्हारे दिल की होना चाहती हूं मैं for my special one  #nojoto #nojotohindi #nojotooficial #love #pyar #part-3#tumhari hona chahti hu #kavishala  #kalakaksh #muhobbat #quote #poetry #thought #poem
सुनो! तुमसे कुछ कहना चाहती हूं मैं,
तुम्हारी होने से पहले तुम्हारे दिल की होना चाहती हूं मैं,
तुम्हारा प्यार चाहती हूं,तुमसे सिर्फ  तुमसे प्यार करना चाहती हूं,
जब मेरी जिंदगी की वो पहली सुबह होगी,
ऑख सुबह खुलते ही सूरत तुम्हारी,सामने होगी,
उठकर सुबह की पहली विश,तुम्हे फोरहैड पर किस्सी करके करूंगी
जब तक तुम उठोगे सोकर,अपने हाथों से breakfast तैयार करूंगी,
कभी तुम्हे अपने हाथों से खिलाना चाहती हूं,कभी तुम्हारे हाथों से खाना
चाहती हूं मैं,
तुम्हारी होने से पहले तुम्हारे दिल की होना चाहती हूं मैं,
तुम्हारे साथ हर पल खुशी से बिताना चाहती हूं मैं,
तुम्हारे साथ शुरू के कुछ दिन,सिर्फ तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं मैं,
तुम्हारे साथ दुनिया देखूं,तुम्हारे साथ हर सफर जिंदगी का तय करना चाहती हूं मैं,
तुम्हारी होने से पहले तुम्हारे दिल की होना चाहती हूं मैं for my special one  #nojoto #nojotohindi #nojotooficial #love #pyar #part-3#tumhari hona chahti hu #kavishala  #kalakaksh #muhobbat #quote #poetry #thought #poem