काश ऐसा हो काश ऐसा हो जाये मेरा बचपन मुझे, वापस मिल जाये, और बचपन मे आने के बाद, सारी घड़ियां बन्द हो जाये, मेरे सच्चे दोस्त, जिनमें नही था कोई दोष मुझे वापिस मिल जाये, वो रंगीन मस्तियां, बारिश में कागज़ की कश्तियां, मुझे वापिस मिल जाये, वो मिट्टी में खेलना, गिरने पर माँ का दुलारना, मुझे वापिस मिल जाये, काश की ऐसा हो जाए...।। काश ऐसा हो जाये.........☺️ #nojoto#bchpn#lovely#days#of#life