Nojoto: Largest Storytelling Platform

थम गया है इंतज़ार एक मुद्दत को ज़िन्दगी! इतनी मोहलत

थम गया है इंतज़ार एक मुद्दत को
ज़िन्दगी! इतनी मोहलत हो कि न हो
महकती नहीं सबा कि उसकी ख़बर नहीं
खिलते तो हैं ये गुल मगर उसका असर नहीं
सब अपने घरों में हैं मेरा कोई घर नहीं
ना माँ का आँचल ना ही छाँव है उसकी
जलती सी धूप में मिला कोई शज़र नहीं
नज़रों में तो रहता है आता नज़र नहीं #toyou #yqlove #yqmummy #yqtransfixed #timehalt #coronavirus #lockdown
थम गया है इंतज़ार एक मुद्दत को
ज़िन्दगी! इतनी मोहलत हो कि न हो
महकती नहीं सबा कि उसकी ख़बर नहीं
खिलते तो हैं ये गुल मगर उसका असर नहीं
सब अपने घरों में हैं मेरा कोई घर नहीं
ना माँ का आँचल ना ही छाँव है उसकी
जलती सी धूप में मिला कोई शज़र नहीं
नज़रों में तो रहता है आता नज़र नहीं #toyou #yqlove #yqmummy #yqtransfixed #timehalt #coronavirus #lockdown