Nojoto: Largest Storytelling Platform

#जय_माँ_करणी/#नमन "भव सागर में भटके मन की लाज रखो

#जय_माँ_करणी/#नमन

"भव सागर में भटके मन की लाज रखो माँ करणी जी
गम गलियों में अटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

किस्मत की ज्वाला में जल कर हिम्मत हार रही है अब,
हार भयाकुल घट के मन की लाज रखो माँ करणी जी,

सब की   चाहत  कार, महल  है, मेरी  चाहत  तेरा  दर,
अर्जी सुन इस हट के मन की लाज रखो माँ करणी जी,

मैं खाली हूँ, आज सिफ़र हूँ, आप शरण सो आया  हूँ,
आप नदी इस मटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

बरसातें  पत्थर  की  है  अरु  कांच  धरा  सा  मेरा  मन,
इन पत्थरों से  चटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

एक किनारे सब की खुशियाँ, एक किनारे अपना मन,
बीच लहर  यूँ लटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

नाम भले  है  'गोविन्द'  मेरा  पर  जीवन  मीरा  सा  है,
विष रिश्तों का गटके मन की लाज रखो माँ करणी जी।"

#चारण_गोविन्द #जय_माँ_करणी ##जय_करनला
#जय_अम्बे #जय_भवानी 
#CharanGovindG #चारण_गोविन्द #govindkesher
#जय_माँ_करणी/#नमन

"भव सागर में भटके मन की लाज रखो माँ करणी जी
गम गलियों में अटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

किस्मत की ज्वाला में जल कर हिम्मत हार रही है अब,
हार भयाकुल घट के मन की लाज रखो माँ करणी जी,

सब की   चाहत  कार, महल  है, मेरी  चाहत  तेरा  दर,
अर्जी सुन इस हट के मन की लाज रखो माँ करणी जी,

मैं खाली हूँ, आज सिफ़र हूँ, आप शरण सो आया  हूँ,
आप नदी इस मटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

बरसातें  पत्थर  की  है  अरु  कांच  धरा  सा  मेरा  मन,
इन पत्थरों से  चटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

एक किनारे सब की खुशियाँ, एक किनारे अपना मन,
बीच लहर  यूँ लटके मन की लाज रखो माँ करणी जी,

नाम भले  है  'गोविन्द'  मेरा  पर  जीवन  मीरा  सा  है,
विष रिश्तों का गटके मन की लाज रखो माँ करणी जी।"

#चारण_गोविन्द #जय_माँ_करणी ##जय_करनला
#जय_अम्बे #जय_भवानी 
#CharanGovindG #चारण_गोविन्द #govindkesher