Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो फ़ीकी मेरी जिन्दगी को अक्सर महकाया करता था ये उ

वो फ़ीकी मेरी जिन्दगी को अक्सर महकाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
मुझे बात बात पर वो चिडाया करता था 
मै रूठ जो जाती तो मनाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
हम सामने गर हों तो वो नज़रे चुराया करता था 
वो बच्चपन से कुछ इसी तरह हमसे शरमाया करता था 
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
रास्ते में जो मिलती तो देखकर मुस्काया करता था 
ये हुनर था उसमे एक जिस्से मेरा दिल वो चुराया करता था
 ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
उसकी एक झलक की खातिर तपती दोपहरी में भी
 ये दिल उसका इंतज़ार कराया करता था
और जो देख लू उसे एक बार तो मेरा दिन बनजाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
फिर कोई उसकी ज़िन्दगी मे यूह दस्तक दे गया
 की मानो मेरी नींदो से कोई ख्वाब ले गया
अब बाते तो दूर मिलना भी नहीं हो पाता है
वो यादो का मंज़र अब हर रात हमे रूलाता है
वो दौर था कोई और जब वो हमारी हुंसी का कारण बन जाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था #love #mystory
वो फ़ीकी मेरी जिन्दगी को अक्सर महकाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
मुझे बात बात पर वो चिडाया करता था 
मै रूठ जो जाती तो मनाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
हम सामने गर हों तो वो नज़रे चुराया करता था 
वो बच्चपन से कुछ इसी तरह हमसे शरमाया करता था 
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
रास्ते में जो मिलती तो देखकर मुस्काया करता था 
ये हुनर था उसमे एक जिस्से मेरा दिल वो चुराया करता था
 ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
उसकी एक झलक की खातिर तपती दोपहरी में भी
 ये दिल उसका इंतज़ार कराया करता था
और जो देख लू उसे एक बार तो मेरा दिन बनजाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था
फिर कोई उसकी ज़िन्दगी मे यूह दस्तक दे गया
 की मानो मेरी नींदो से कोई ख्वाब ले गया
अब बाते तो दूर मिलना भी नहीं हो पाता है
वो यादो का मंज़र अब हर रात हमे रूलाता है
वो दौर था कोई और जब वो हमारी हुंसी का कारण बन जाया करता था
ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था #love #mystory
divyaverma9624

Divuu.writes

Bronze Star
New Creator