वो फ़ीकी मेरी जिन्दगी को अक्सर महकाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था मुझे बात बात पर वो चिडाया करता था मै रूठ जो जाती तो मनाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था हम सामने गर हों तो वो नज़रे चुराया करता था वो बच्चपन से कुछ इसी तरह हमसे शरमाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था रास्ते में जो मिलती तो देखकर मुस्काया करता था ये हुनर था उसमे एक जिस्से मेरा दिल वो चुराया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था उसकी एक झलक की खातिर तपती दोपहरी में भी ये दिल उसका इंतज़ार कराया करता था और जो देख लू उसे एक बार तो मेरा दिन बनजाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था फिर कोई उसकी ज़िन्दगी मे यूह दस्तक दे गया की मानो मेरी नींदो से कोई ख्वाब ले गया अब बाते तो दूर मिलना भी नहीं हो पाता है वो यादो का मंज़र अब हर रात हमे रूलाता है वो दौर था कोई और जब वो हमारी हुंसी का कारण बन जाया करता था ये उन दिनो की बात है जब वो अक्सर दिख जाया करता था #love #mystory