Nojoto: Largest Storytelling Platform

#लिखे कुछ सवाल , मिले कई जवाब , मेरी कलम की स्यांह

#लिखे कुछ सवाल ,
मिले कई जवाब ,
मेरी कलम की स्यांही ने
बनाएं बहुत ख़्वाब,
कुछ तक़दीर की रेखाएं
कुछ किस्मत की रोका टोकी ,
बहुत सी अनबन मेरे शब्दों की
कुछ अलग अंदाज़ की एक मौखिकी,
बहते समुंद्र की लहरें तेज
और पार लेके जा रही एक नौका मेरी अनौखी,
देते जाए मेरे सवालों के जवाब
ये कहानी मेरी बहुत छोटी.....

©Drx. Mahesh Ruhil
  #LetMeDrowm