यहाँ सब बेबस, सब दिल के मारे हैं, यहाँ सब के सब, अफ़सोस बेचारे हैं, किसी का टूटा दिल, तो किसी का टूटेगा, यहाँ पर सब एक दूसरे से किनारे हैं। कोई आगे बढ़ कोशिश तो करे जोड़ने का, यह चलती आ रही मुसलसल कानून तोड़ने का, यहाँ कब किसी को मिल पाते सहारे हैं, यहाँ पर सब एक दूसरे से किनारे हैं। #yqdidi #yqquotes #love #motivation #कोराकाग़ज़ #देखेबिना #cartoonsworld #ज़रूरतकेनाम YourQuote Didi Best YQ Hindi Quotes