Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना ही रास्ता था , अपनी ही घुन , हर रोज ही तो ग

अपना ही रास्ता था , अपनी ही घुन  , 
हर रोज ही तो गुजराती थी ,
कभी उस पगडंडी को देखा नहीं , अाज कैसे दिख गयी  
  पतली सी ,फूलों से लबालब  , 
बाहें फैलाएे ,मुझे बुला रही हो  जैसे , मैं मुड़ी हीथी,
 उस पगड़डी पर , पांव धरा ही था ,कि 
किसी अजनबी ने टोक दिया ,तुम गलत रास्ता ले रहीं हो , वो तो dead end है , मैं झट सम्भली अौर 
    अपने रास्ते हो ली ।।।।।। #DeadEnd
#yqdidi
अपना ही रास्ता था , अपनी ही घुन  , 
हर रोज ही तो गुजराती थी ,
कभी उस पगडंडी को देखा नहीं , अाज कैसे दिख गयी  
  पतली सी ,फूलों से लबालब  , 
बाहें फैलाएे ,मुझे बुला रही हो  जैसे , मैं मुड़ी हीथी,
 उस पगड़डी पर , पांव धरा ही था ,कि 
किसी अजनबी ने टोक दिया ,तुम गलत रास्ता ले रहीं हो , वो तो dead end है , मैं झट सम्भली अौर 
    अपने रास्ते हो ली ।।।।।। #DeadEnd
#yqdidi
munmundhali9943

Munmun Dhali

New Creator