Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 55) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 55) में आपका स्वागत है!

और वह भी तो नहीं आ सकती हैं! वह इसी सोच मे डूबा रहता है तभी!अचानक दरवाजा खटखटाने की आवाज आती है!नंदू अपना हाथ पैर समिट कर चौकड़ी मारकर बैठ जाता है!फिर दोबारा दरवाजा खड़कती है!नंदू    सिहरे हुए आवाज में!बोलता है कौन है!बाहर तेज हवा होने के कारण किसी की आवाज अंदर आने में असमर्थ था!नंदू  उत्तर ना पाकर और डर जाता है,धीरे-धीरे खिसक कार दीवार के एक कोने में सट कर बैठ जाता है!आधा घंटा तक रुक रुक कर दरवाजा खटकता रहता है लेकिन नंदू डर के मारे  दरवाजे की ओर जाता तक नहीं!कुछ समय के बाद तूफान बंद हो जाता है! और दरवाजा भी खटकना बंद हो जाता है!नंदू सोचता है तेज हवा होने के कारण दरवाजा अपने आप आवाज कर रहा था!

यही तसल्ली अपने आप को देते हुए,हाथ में मोमबत्ती लेकर दबे पांव दरवाजे की ओर बढ़ता है!फिर धीरे से दरवाजा खोलता है!

इधर-उधर झाँकता है!तभी उसकी नजर दरवाजे से कुछ हट कर  किसी प्रतिबिंब पर पड़ता है!उसका सारा रोयाँ वरछे के समान खड़ा हो जाता है!अपने कलेजे को मजबूत करते हुए बुलंद आवाज में पूछता है कौन है वहां!

©writer Ramu kumar
  #Sad_Status #writerRamukumar  pramodini Mohapatra  Urmeela Raikwar (parihar)  Sethi Ji  Anshu writer  Rakhee ki kalam se  हिंदी फिल्म