Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ तो खास है इस मौसम में जो मुझे तेरी याद दिलाता

कुछ तो खास है इस मौसम में 
जो मुझे तेरी याद दिलाता है...

कुछ तो "सकून" है इन हवाओं में,
जो गर्मी में सर्दी का एहसास दिलाता है...

कुछ तो खास है इस मौसम में...

तुम्हारी ज़िन्दगी खूब चल रही है
हवाओं की रफ्तार ने संदेशा लगाया मुझे....
तुम्हारी आवाज में आज भी जादू है कोई...
सुबह कोयल आई, तो उसने बताया मुझे...
मेरे बगीचे में खिला एक फूल 
हू-ब-हू तेरे चेहरे की झलक दिखाता है...

कुछ तो खास है इस मौसम में
जो मुझे तेरी याद दिलाता है...

बरसात होती है तो अंदर बैठा ही छतरी खोल लेता हूं...
पतझड़ में पहाड़ी चड़ कर तेरा नाम बोल लेता हूं...
तेरी तस्वीर के साथ कई रातें जी है मैंने
कल पंछियों के साथ तेरी बातें की है मैंने...
मुझे लगता है कि
मोहब्बत और मौसम का कोई तो नाता है...

कुछ तो खास है इस मौसम में
जो मुझे तेरी याद दिलाता है...

©Rj Sarvesh Sharma 🌈 "मौसम और मोहब्बत" का यह सुमेल आपको कैसा लगा ? कॉमेंट करके जरूर बताईए ♥️💐🙏

#OneSeason #Nojoto #competition #rjsarveshsharma
कुछ तो खास है इस मौसम में 
जो मुझे तेरी याद दिलाता है...

कुछ तो "सकून" है इन हवाओं में,
जो गर्मी में सर्दी का एहसास दिलाता है...

कुछ तो खास है इस मौसम में...

तुम्हारी ज़िन्दगी खूब चल रही है
हवाओं की रफ्तार ने संदेशा लगाया मुझे....
तुम्हारी आवाज में आज भी जादू है कोई...
सुबह कोयल आई, तो उसने बताया मुझे...
मेरे बगीचे में खिला एक फूल 
हू-ब-हू तेरे चेहरे की झलक दिखाता है...

कुछ तो खास है इस मौसम में
जो मुझे तेरी याद दिलाता है...

बरसात होती है तो अंदर बैठा ही छतरी खोल लेता हूं...
पतझड़ में पहाड़ी चड़ कर तेरा नाम बोल लेता हूं...
तेरी तस्वीर के साथ कई रातें जी है मैंने
कल पंछियों के साथ तेरी बातें की है मैंने...
मुझे लगता है कि
मोहब्बत और मौसम का कोई तो नाता है...

कुछ तो खास है इस मौसम में
जो मुझे तेरी याद दिलाता है...

©Rj Sarvesh Sharma 🌈 "मौसम और मोहब्बत" का यह सुमेल आपको कैसा लगा ? कॉमेंट करके जरूर बताईए ♥️💐🙏

#OneSeason #Nojoto #competition #rjsarveshsharma