कोई तेरे रंग में रंग दे ऐसा रंगरेज़ दे मुझको मैं तेरे दिल में ही रहूँगा तू कहीं भी भेज दे मुझको मैं तो बारिश हूँ ज़मीं पर ही बिखरना है मुझे तू इश्क़ है चाहे तो आसमाँ पे भेज दे मुझको मेरी आवाज़ तू भी ना सुन सके तो हैरानी है मैं इश्क़ की सदा हूँ तू सज़दे में भेज दे मुझको तेरे बग़ैर मेरी ज़िन्दगी का कोई मतलब ही नहीं या अपने साथ रख या काँटों की सेज दे मुझको फ़कत जिस्म होके रह गया तेरे बग़ैर इश्क़ में ये रख तू मेरी रूह अपने दिल में सहेज दे मुझको #रंगरेज़ #lovequotes