ऐलाने Eid-ul-Fitr 2021 आप सब से गुजारिश है कि इस बार भी Delhi और बहुत से दूसरे राज्य मे फिर से lockdown लगाया गया है क्यूंकि Corona जैसी महामारी से बहुत लोग बिमार और बहुत लोगों की मौतें हो रही है l यह lockdown धीरे धीरे पूरे हिन्दुस्तान मे लगाया जाएगा जो शायद तक़रीबन महीनों तक रहे l ऐसे मे थोड़ी समझदारी से काम लेते हुए आप सब, इस बार Eid-ul-Fitr और दूसरे फ़ेस्टिवल मे शॉपिंग वगैरह ना करके अपने पैसे बचाए l जो कपड़ों के कारोबारी है, वो भी नया समान कहीं से ना मंगवाए. और जो पहले के कुछ रुपये है उन्हें बचाए रखे आपके बचाए हुए पैसे ही Lockdown मे आपके काम आयेंगे खाने पीने और जरूरत के सामान लेने मे, और जितना हो सकता है जरूरतमंद की ज्यादा से ज्यादा मदद करे l मदद करने से आपको Eid-ul-Fitr से ज्यादा खुशी मिलेगी और नेकी भी Eid-ul-Fitr तो पुराने साफ़ कपड़ों मे बनाई जा सकती है पर बिना खाए पीए और जो बीमार है उनके ईलाज के बिना नहीं रहा जा सकता शुक्रिया #ALTAF RAZA ©Altaf Raza #RAMADAAN #Eid #Danger #corona Suman Zaniyan