सबने कहा करो ऐसा काम जग में हो एक नाम और पहचान बिना परिश्रम और मेहनत के बिना यहांँ कुछ नहीं होता हासिल उसने कुछ और समझ लिया अपने लिए छोटा गलत रास्ता चुन लिया मिली उसे सफलता जल्दी लेकिन पहुँच गए जेल के सलाखों के पीछे इसे कहते हैं कहे खेत की, सुने खलिहान की। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_328 👉 कहे खेत की, सुने खलिहान की लोकोक्ति का अर्थ ---- कहा कुछ गया और समझा कुछ गया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।