Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस बार दशहरा कैसे मनाओगे क्या फिर से रावण का एक पु

इस बार दशहरा कैसे मनाओगे
क्या फिर से रावण का
एक पुतला जलाओगे ?
याद है पिछली बार भी जलाया था तुमने,
ऐसे ही दशहरा मनाया था तुमने,
क्या वो फिर से हो उठा जीवित,
या तुमने उसे किया ही नहीं था मृत,
यदि मानते हो मर चुका है
तो किसे जलाते हो,
क्या इसी से तम् पर ज्योति विजय के तुम गीत गाते हो,
हर शख्स की अच्छाई पे
हावी है आज बुराई,
अपने अंदर के रावण को
कभी किसी ने ना तीली दिखाई,
जाने हम इस रावण को
किस साल जलाएँगे,
उसी साल शायद हम
असली दशहरा मनाएंगे..... #nojoto #nojotohindi #nojotofamily #dussehera #poetry #quotes
इस बार दशहरा कैसे मनाओगे
क्या फिर से रावण का
एक पुतला जलाओगे ?
याद है पिछली बार भी जलाया था तुमने,
ऐसे ही दशहरा मनाया था तुमने,
क्या वो फिर से हो उठा जीवित,
या तुमने उसे किया ही नहीं था मृत,
यदि मानते हो मर चुका है
तो किसे जलाते हो,
क्या इसी से तम् पर ज्योति विजय के तुम गीत गाते हो,
हर शख्स की अच्छाई पे
हावी है आज बुराई,
अपने अंदर के रावण को
कभी किसी ने ना तीली दिखाई,
जाने हम इस रावण को
किस साल जलाएँगे,
उसी साल शायद हम
असली दशहरा मनाएंगे..... #nojoto #nojotohindi #nojotofamily #dussehera #poetry #quotes