Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों इबादत के नाम पर साजिशें कर रहे हो क्यों अपने

क्यों इबादत के नाम पर साजिशें कर रहे हो
क्यों अपने ही सरजमीं पर गैरों के लिए अपनों से लड़ रहे हो
खैरियत के लिए दुआ मांगते हैं वो
और जो खैरियत की दवा देते हैं उन्हीं की तोहीन करते हैं वो
इंसानियत से बड़ा कोई मजहब नहीं
कहीं अस्पतालों में तो कहीं वर्दी पहने सड़कों पर
शर्मिंदा हो रहा है
वो खुदा तुम्हारा और ईश्वर पर भी हमारा
क्यों मांग कर सबूत उन्हें और शर्मिंदा कर रहे हो
वो तो गैर है चले जाएंगे
पर हम एक ना हुए तो टुकड़ों में बिखर जाएंगे
विविधता में एकता भारत की विशेषता
 जय हिंद
ahuti maurya(mohini) विविधता में एकता भारत की विशेषता
क्यों इबादत के नाम पर साजिशें कर रहे हो
क्यों अपने ही सरजमीं पर गैरों के लिए अपनों से लड़ रहे हो
खैरियत के लिए दुआ मांगते हैं वो
और जो खैरियत की दवा देते हैं उन्हीं की तोहीन करते हैं वो
इंसानियत से बड़ा कोई मजहब नहीं
कहीं अस्पतालों में तो कहीं वर्दी पहने सड़कों पर
शर्मिंदा हो रहा है
वो खुदा तुम्हारा और ईश्वर पर भी हमारा
क्यों मांग कर सबूत उन्हें और शर्मिंदा कर रहे हो
वो तो गैर है चले जाएंगे
पर हम एक ना हुए तो टुकड़ों में बिखर जाएंगे
विविधता में एकता भारत की विशेषता
 जय हिंद
ahuti maurya(mohini) विविधता में एकता भारत की विशेषता