Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुख सुख का ये जंतर-मंतर जितना तेरा उतना मेरा गेहू

दुख सुख का ये जंतर-मंतर जितना तेरा उतना मेरा

गेहूँ चावल बाँटने वाले झूटा तौलें तो क्या बोलें
यूँ तो सब कुछ अंदर बाहर जितना तेरा उतना मेरा 

हर जीवन की वही विरासत आँसू सपना चाहत मेहनत
साँसों का हर बोझ बराबर जितना तेरा उतना मेरा 

साँसें जितनी मौजें उतनी सब की अपनी अपनी गिनती
सदियों का इतिहास समुंदर जितना तेरा उतना मेरा 

ख़ुशियों के बटवारे तक ही ऊँचे नीचे आगे पीछे
दुनिया के मिट जाने का डर जितना तेरा उतना मेरा

©S SG
  Na Tera Na Mera
Gajal
ssg7395021753768

S SG

New Creator

Na Tera Na Mera Gajal #कविता

187 Views