वादा वादा है तुझसे तेरे हर कदम पर परछाइ बनकर तेरे साथ रहूँगा... तेरी हर मंज़िल पर रास्ता बनकर तेरे साथ चलूंगा... चाहें कोई रहें या ना रहे तेरी मोहब्बत बनकर तेरे लबों मे रहूँगा... चाहें जैसे भी हो हालात तेरे साथ हमेशा में रहूँगा... तु जो गुलाब का फुल बने तो काँटे बनकर हमेशा तेरी हिफाज़त करूँगा... तेरी हर नादानी को माफ़ करूँगा तुझसे हर दम ऐसे ही प्यार करूँगा... #nojotohindi #kalamse #WOD #वादा #pyar #raste #मंज़िल #kadam #गुलाब #lovequotes #lovepoetry #storytelling #poetry #shayri #thought #life #patnar #quotes #lovequotes #