टेढ़े मेढे रास्तो पर चलना सीखा दिया जिंदगी ने जीना सिखा दिया सफर जिंदगी का गुजर रहा हर मोड़ आने पर मुसाफिर मुकर रहा कभी कुछ गलत मुसाफिर मिल गए जिंदगी को गुमराह कर गए सफर अच्छा बुरा मुसाफिरों पर रहा धैर्य की गटरी को इरादो से मजबूत कर के उसके साथ चलता रहा मुसाफिर और सफर मे कुछ फसला रहा साथ चलने का ये होसला दे रहा सफर जिंदगी का तिनका तिनका गुजर रहा मगर मुसाफिरों का तांता लगा रहा