Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू ही मेरी मँज़िल है तू ही मेरा रस्ता है तुझमें ही

तू ही मेरी मँज़िल है
तू ही मेरा रस्ता है
तुझमें ही मैं रोता हूँ
तू मुझमें ही हंसता है

छोटी सी कहानी है
तुम्हें जो सुनानी है
मैं तुझमें ही चलता हूं
तू मुझमें ही रूकता है

मुश्किलों से गुज़रा हूं
रास्तों ने भी परखा है
साथ तेरे लगता मुझे
हर दर्द अब सस्ता है

मैं डगमगाती हुई कश्ती हूं
तू ही मेरा किनारा है
ढूंढ़ता हूं मैं जिस ख़ुदा को
वो तुझसा ही दिखता है...
© abhishek trehan

 #daughtersday #daughterlove #yqdidi #yqbaba #daughterfatherlove #astheticthoughts #manawoawaratha #restzone
तू ही मेरी मँज़िल है
तू ही मेरा रस्ता है
तुझमें ही मैं रोता हूँ
तू मुझमें ही हंसता है

छोटी सी कहानी है
तुम्हें जो सुनानी है
मैं तुझमें ही चलता हूं
तू मुझमें ही रूकता है

मुश्किलों से गुज़रा हूं
रास्तों ने भी परखा है
साथ तेरे लगता मुझे
हर दर्द अब सस्ता है

मैं डगमगाती हुई कश्ती हूं
तू ही मेरा किनारा है
ढूंढ़ता हूं मैं जिस ख़ुदा को
वो तुझसा ही दिखता है...
© abhishek trehan

 #daughtersday #daughterlove #yqdidi #yqbaba #daughterfatherlove #astheticthoughts #manawoawaratha #restzone