Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखकर मन भरता नहीं है दूर एक पल भी दिल अब रहता नही

देखकर मन भरता नहीं है
दूर एक पल भी दिल अब रहता नही है
मेरी दुआ भी तू,मेरा हमसफ़र भी तू
मेरा अपना भी तू,मेरा सपना भी तू 
मेरी सुबह भी तू,मेरी शाम भी तू
एक पल भी जाता है जो तू दूर मुझसे
दिल कहता है बार बार मुझसे
तू थोड़ी देर और ठहर जा
तू थोड़ी देर और ठहर जा

©Neha Bhargava (karishma)
  thodi der

thodi der #Poetry

804 Views